घायलों को एंबुलेंस बुलाकर चौकी प्रभारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजवाया।
मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला थाना क्षेत्र में बुधवार दिन रात को कप्तानगंज -नौरंगिया मार्ग पर खोटही गांव के परसिया टोला के समीप बुधवार की देर रात लगभग 10:30बजे के करीब कप्तानगंज की तरफ तेज गति से जा रहे बाईक सवार के अनियंत्रित होकर
सड़क पर गिर कर घायल हो गए।जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा मिलने पर मौके पर खोटही चौकी की पुलिस पहुंच कर घायलों को एम्बुलेंस मंगवाकर इलाज के लिए कप्तानगंज सीएचसी भेजवाया। घायलों की हालत नाज़ुक देखकर डाक्टरों ने घायलों को बेहतर इलाज हेतु
जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ईलाज के दौरान नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खानू छपरा निवासी बाइक सवार राकेश पुत्र रामबृक्ष उम्र लगभग 35वर्ष की मृत्यु हो गई।वहीं खानू छपरा
निवासी घायल अनिल पुत्र नरसिंह उम्र लगभग 25 वर्ष का ईलाज चल रहा है। इस सम्बन्ध में खोटही चौकी प्रभारी मनोज कुमार द्विवेदी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।