आष्टा। नगर के लिए पूर्ण समर्पण भाव से कार्य करने वाले, हर तबके की चिंता रखने वाले ऐसे नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के जन्मदिन के अवसर पर वैष्णव बैरागी समाज प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रतिक चिन्ह भेंटकर
एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान कर जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि आपके स्नेह, आशीर्वाद का मैं हमेशा ऋणी रहूंगा। आपके द्वारा सामाजिक
कार्यक्रम आयोजित कर जो मांग मेरे समक्ष रखी थी उसे पूर्ण करने का मैं पूर्ण प्रयास करूंगा। स्वागत करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष कमल
बैरागी, संयोजक राकेश बैरागी, नगर अध्यक्ष दुर्गादास बैरागी, ब्रजमोहन बैरागी, राहुल बैरागी, आशीष बैरागी, पूरण मेवाड़ा, आकाश मेवाड़ा आदि शामिल थे।