राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में 11 साल की मूक-बधिर लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है।
अज्ञात आरोपी ने रविवार रात नरसिंहगढ़ रेस्ट हाउस के पीछे स्थित संजय नगर के जंगल
में वारदात को अंजाम दिया।जानकारी के मुताबिक रविवार रात को जब बच्ची अपनी झोपड़ी में नहीं मिली, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। सोमवार सुबह रेस्ट हाउस के पीछे स्थित संजय नगर के जंगल में बच्ची मिली।
पुलिस ने पीड़िता को नरसिंहगढ़ सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया।पीड़िता को भोपाल रेफर किया गयासिविल अस्पताल की डॉ. मोनिका गर्ग ने प्राथमिक जांच में दुष्कर्म की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि बच्ची की हालत नाजुक है और उसे तत्काल सर्जरी की जरूरत है। अस्पताल में एनेस्थीसिया की सुविधा न होने के कारण पीड़िता को भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है।