आष्टा। कन्नौद रोड़ नगर का प्रमुख मार्ग है, इस मार्ग से आष्टा अंचल के ग्रामीणजन कृषि उपज मेंडी में अपनी कृषि उपज विक्रय करने आते है
वहीं तहसील कार्यालय, अदालत, पुलिस थाना जैसे शासकीय विभागों के आॅफिस भी इसी मार्ग पर स्थित है। इस कारण भी कन्नौद रोड़ मार्ग पर यातायात का दबाव अत्याधिक रहता है।
उक्त बाते नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कन्नौद रोड़ भोपाल नाका महाराणा प्रताप चैराहा से लेकर पुलिस थाना तक डलने वाली मार्किंग लाईन कार्य का शुभारंभ करते हुए कहीं।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि कन्नौद रोड़ की यातायात व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से नगर के सभी वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की गई, चर्चा उपरांत यह निर्णय लिया गया कि कन्नौद रोड़ के दोनों ओर 3-3 फिट मार्किंग लाईन बनाई जाएगी।
उक्त मार्किंग लाईन के अंदर ही नगर के प्रतिष्ठान संचालकों के यहां आने वाले ग्राहक सहित अन्य अपने वाहन खड़े करंगे, यदि कोई भी वाहन लाईन को पार करते पाया जाएगा तो ऐसे वाहन चालकों के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही कर अर्थदंड से दंडित किया जाएगा।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ पार्षद प्रतिनिधि सुभाष नामदेव, रूपेश राठौर, कुशलपाल लाला, यातायात पुलिस से कमलेश राय, जितेन्द्र सोनी, नपा उपयंत्री अनिल धुर्वे, संजय दसौंदी, संजय जैन सुपर, आदित्य तलनीकर, गगन तिवारी आदि मौजूद थे।