पड़ोसी ने नाबालिग पर चाकू से किया हमला: दुकान भेजने से मना करने पर भड़का शख्स, बचाने आई मां से भी की मारपीट
आगर मालवा में मंगलवार को एक पड़ोसी ने मामूली विवाद में 10 साल बच्चे को चाकू से घायल कर दिया। हाटपुरा झंडा चौक इलाके में हुई इस वारदात में आरोपी जुनैद ने बच्चे पर जानलेवा हमला किया।
बच्चे को बचाने आई मां के साथ भी मारपीट की।पड़ोसी जुनैद (पिता मोइन उल्ला खान) ने बेटे वशी खान को दुकान से सामान लाने के लिए बुलाया। जब मैंने अपने बेटे को जाने से मना किया, तो आरोपी आक्रोशित हो गया।
उसने बच्चे पर चाकू से हमला कर दिया। जब मैं अपने बेटे को बचाने के लिए बीच में आई, तो आरोपी ने उसके साथ भी हाथापाई की।