थाना भैरूंदा पुलिस द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैरूंदा में “
सेफ क्लिक ” साइबर सुरक्षा अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।
भेरूंदा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
बच्चों को सेफ इंटरनेट उपयोग एवं सुरक्षा संबंधित बिंदुओं पर बातें साझा की, साइबर अपराध, साइबर अपराध से बचाव के उपाय, साइबर हेल्पलाइन व साइबर क्राइम रिपोर्टिंग प्लेटफार्म की जानकारी दी गई पुलिस मुख्यालय द्वारा
“सेफ क्लिक” साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला
के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री दीपक कपूर के
मार्गदर्शन में भैरुंदा थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टॉफ द्वारा नगर भैरुंदा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैरूंदा में साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान का कार्यक्रम किया गया जिसमें बालिकाओं को सेफ क्लिक, सेफ इंटरनेट उपयोग, साइबर अपराध, साइबर अपराध से बचने के तरीके, आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।
फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल मीडिया के उपयोग करने में बरती जाने वाली सावधानियों, सुरक्षित उपयोग के बारे में भी चर्चा की गई।
उपरोक्त कार्यक्रम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैरूंदा के प्राचार्य श्री गंभीर सिंह, छात्राए एवं स्टॉफ सहित करीबन 100 लोग उपस्थित रहे।