तहसील रिपोर्टर योगेश गोविन्द राव अहिरौली दान की आवाज कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
रामकोला नगर पंचायत में स्थित आज दिन बुधवार को टीवीएस मोटरसाइकिल शोरूम का मुख्य अतिथि के रूप में गौ सेवा आयोग के राज्य मंत्री अतुल सिंह व विशिष्ट अतिथि विधायक विनय प्रकाश गोड़ ने फीता काटकर उद्घाटन किया उद्घाटन उपरांत मंत्री
श्री सिंह ने कहा रामकोला बाजार में यह टीवीएस मोटर साइकिल दो पहिया वाहन का शोरूम रहने से क्षेत्र के लोगों को मोटरसाइकिल खरीदने के लिए पड़रौना कप्तानगंज नहीं जाना पड़ेगा
यह शोरूम खुल जाने से अब लोगों को मोटरसाइकिल खरीदने के लिए यही अपने शहर रामकोला में ही जाना पड़ेगा प्रोपराइटर ने कहा टीवीएस की बढ़ती लोकप्रियता के कारण यह हम
अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए नेटवर्क को बढ़ा रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समय पर अत्यधिक शोरूम एवं ऑटोमेटिक वर्कशॉप की भी सुविधा यहां लोगों को दी जाएगी। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी, डॉक्टर इंद्रजीत गोविन्द राव, संजीव मिश्रा, दीनानाथ
चौरसिया संजय सिंह, पवन चौधरी, सभासद आलोक गुप्ता अमित गोविन्द राव जुगनू टिबडेवाल, अनुराग टिबडेवाल, जितेंद्र राव, रानू अग्रहरि, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल उर्फ बुलबुल, आदित्य मिश्रा, संजय तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।