रतलाम जिले के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने अवैध शराब की 16 पेटियों से भरी बोलेरो कार पकड़ी है।
बोलेरो रोकने के बाद ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति उसके अंदर से निकलकर भागे तो विधायक ने पीछा करके उन्हें ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया।इसके बाद विधायक ने मौके से ही एसपी अमित कुमार को फोन लगाकर कहा, मैंने अवैध शराब से भरी गाड़ी पकड़ी है। कृपया पुलिस को भेजें।
फिर जब तक पुलिस नहीं पहुंची विधायक बोलेरो के आगे बैठे रहे।यह पूरा घटनाक्रम बुधवार शाम रावटी थाना क्षेत्र में भूतपाड़ा-खेड़ी रोड पर हुआ। पुलिस के आने के बाद बोलेरो और दोनों आरोपियों को उसे सुपुर्द किया।
विधायक ने इसका वीडियो भी बनाया जो रात तक दो दिन से निगरानी कर रहे थे विधायक विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बताया कि उन्हें विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई महीनों से क्षेत्र के गांवों में अवैध शराब के परिवहन की जानकारी मिल रही थी।
दो-तीन दिन से रावटी क्षेत्र में इसकी निगरानी की जा रही थी। बुधवार शाम सवा चार बजे सूचना मिली कि अवैध शराब से भरी बोलेरो इलाके में प्रवेश कर रही है।जब हम यहां पहुंचे ताे सामने से आ रही बोलेरो को रोका।
उसमें सवार लोग भागने लगे तो ग्रामीणों की मदद से उन्हें पकड़ा। विधायक ने बताया कि मौके पर ही एसपी अमित कुमार को फोन कर जानकारी दी और कहा कि मैंने अवैध शराब से भरी गाड़ी पकड़ी है। कृपया पुलिस को भेजें।
कार से 16 पेटी अंग्रेजी, देसी और बीयर, जिसकी कीमत 50 हजार रुपए है, जब्त कर भेरूघाटी निवासी ड्राइवर अरविंद (20) व देवेंद्र को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham Trending News 2025: श्री बागेश्वर धाम सरकार जनसेवा समिति के संकल्प, brief best information