नारी सशक्तिकरण शक्ति संवर्धन 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञकी तैयारियों को लेकर हुई शक्तिपीठ में जिला स्तरीय बैठकमहायज्ञ में सम्मिलित होने देश भर से सीहोर आऐंगे श्रद्धालु कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर महाकाल की नगरी उज्जैन से चलकर ज्योति कलश रथ यात्रा शुक्रवार को गायत्री शक्तिपीठ परिसर सीहोर पहुंची।
ज्योति कलश रथ यात्रा जिले के108 गांव में 30 दिनों तक लगातार भ्रमण करेगी। नारी सशक्तिकरण शक्ति संवर्धन 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियों को लेकर हुई जिला स्तरीय बैठक का आयोजन भी किया गया।
सेकड़ाखेड़ी मार्ग स्थित माधव आश्रम की भूमि पर यह चार दिवसीय भव्य आयोजन होगा। महायज्ञ में सम्मिलित होने देश भर से तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ज्योति कलश रथ यात्रा का गायत्री परिजनों के द्वारा पुष्प वर्षाकर स्वागत किया गया।
अखिल विश्व गायत्री शक्ति पीठ मध्य प्रदेश जोन प्रभारी जगदीश कुलमी, सामन्यक राजेश पटेल उप जोन समन्वयक रघुनाथ प्रसाद हजारी और रमिला परमार सहित समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद मोदी ने बैठक को संबोधित किया।