का स्वागत सम्मान कर किया रवाना आष्टा
आष्टा विधानसभा क्षेत्र की महिला मोर्चे की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आज 9 दिवसीय रामेश्वरम की यात्रा के लिए आष्टा से रवाना हुई । सीहोर जिला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु आनंद जैन के नेतृत्व में आज सभी महिला मोर्चे की कार्यकर्ता दोपहर में विधायक कार्यालय पर एकत्रित हुए ।
यहां पर विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर के नेतृत्व में महिला मोर्चे की सभी पदाधिकारी का स्वागत और सम्मान किया गया तथा उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर उन्हें रामेश्वरम की यात्रा के लिए रवाना किया ।
इस अवसर पर विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने अपने संबोधन में कहा कि रामेश्वरम की यात्रा के लिए महिला मोर्चे की सभी पदाधिकारी को बधाई और शुभकामना देता हूं तथा आप रामेश्वरम में भगवान भोलेनाथ के दर्शन पूजन करें,भक्ति करे, आपकी यात्रा सुखद और सानंद संपन्न हो तथा आप जब वहां पर भगवान भोलेनाथ की पूजन
अर्चना और अभिषेक करें तब कामना जरूर करें कि आष्टा विधानसभा क्षेत्र में सर्वत्र सुख शांति और समृद्धि रहे तथा भोलेनाथ की कृपा आष्टा पर हमेशा बनी रहे । इस अवसर पर महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष श्रीमती रितु आनंद जैन ने बताया कि आज आष्टा से महिला मोर्चे की आष्टा विधानसभा क्षेत्र की लगभग 27 महिला सदस्य आष्टा से रामेश्वरम की यात्रा के लिए जा रही है । आष्टा से इन सभी
महिलाओं को आगामी यात्रा के लिए शुजालपुर रेलवे स्टेशन तक विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा सभी महिला मोर्चे के सदस्यों को बस के माध्यम से केसरिया एवं भाजपा का झंडा लहरा कर रवाना किया
तथा शाम को शुजालपुर रेलवे स्टेशन से यह सभी महिलाएं ट्रेन से रामेश्वरम की यात्रा के लिए रवाना होगी । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे । महिला मोर्चे की नगर अध्यक्ष श्रीमती अंजनी विशाल चौरसिया ने भी आष्टा से रामेश्वरम की यात्रा पर जा रही सभी महिला सदस्यों का केसरिया दुपट्टा पहना कर स्वागत और सम्मान किया ।