दतिया स्थानीय रिछरा फाटक बाहर राधा सागर मोहल्ला के पास कुआं में गिरने से एक 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई जानकारी के
अनुसार संजीव उर्फ संजू साहू 45 साल 7 मार्च की रात्रि लगभग 8 से 9 के बीच गायब थे जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे आज 10 मार्च को सुबह 6:00 बजे संजीव साहू का शव कुएं में तैरते हुए मिला
जिसको स्थानीय लोगों ने देखा और परिवार के लोगों तथा पुलिस को सूचना दी आपको बता दें कि 7 मार्च से गायब हुए संजीव साहू की तलाश परिजन लगातार कर रहे थे एवं परिजनों ने पुलिस थाना में जाकर इसकी सूचना भी दी थी परिजन लगातार संजीव साहू की तलाश कर रहे थे।
लेकिन सोमवार की सुबह संजीव साहू की राधा सागर मोहल्ला के पास कुएं में शव तैरता हुआ मिला इसके बाद परिवार में मातम छा गया वहीं परिवार के लोगों ने किसी पर संदेह जाहिर नहीं किया वही ऐसा बताया जा रहा है कि संभवत पैर फिसलने से संजू साहू कुएं में गिर गए होंगे।