दिनांक, 13/03/2025 पचोर/जिला राजगढ़
पचोर/
होली एवं रमजान के पवित्र महा के मध्य नजर पचोर टीआई अखिलैश वर्मा के निर्देशन में पचोर पुलिस ने नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुऐ फ्लैग मार्च नीकाला lहोली एवं रमजान पर्व शांति एवं सदभावना से मनाने पर जोर दीया l
एवं साथ ही रमजान का पवित्र महा चल रहा है टीआई वर्मा ने कहा कि हमे उक्त दोनों त्यौहार आपस में मिलकर एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाना है l
आपको ज्ञात हो कि 2 दिन पहले ही पचोर थाने पर शांति समिति की बैठक हुई थी, उक्त बैठक में एसडीएम रोहित बामोरे एवं एसडीओपी रविंद्र सिंह आए थे उक्त बैठक में नगर के जन प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए थे l