जिला धार मनावर के ग्राम बायखेड़ा में इंडेक्स मेडिकल कालेज एवम हॉस्पिटल डॉक्टरों की टीम के द्वारा निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया
कबीर मिशन समाचार धार से मयाराम सोलंकी की रिपोर्ट
इस शिविर में करीब 1000 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया।इस कैंप में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग से कंसलटेंट न्यूरोलोजिस्ट और नानक एडवांस्ड न्यूरो केयर सेंटर इंदौर के संचालक डॉ. के. एस.रावत के द्वारा लकवा मिर्गी एवं अन्य सभी तरह की न्यूरोलॉजिक बीमारियो का निशुल्क उपचार किया गया।साथ ही इस कैंप में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एवम अस्पताल के जनरल फिजिशियन से डॉ रुद्राक्ष, डॉ संजय, डॉ रंजन,डॉ सुनील, डॉ गजेंद्र , डॉ राहुल ,जनरल सर्जन में डॉ मेहुल, डॉ साक्षी, चर्म रोग विशेषज्ञ से डॉ विराज, मानसिक रोग विशेषज्ञ से डॉ आदित्य, महिला एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ से डॉ देव्यानी, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ से डॉ ऋषि, नेत्र रोग विशेषज्ञ से डॉ गौरी, डॉ अनुराधा, टीबी एवम छाती रोग विशेषज्ञ से डॉ कौशल्या, शिशु रोग विशेषज्ञ से डॉ अरविश, एवम हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल, डॉ शिवम की टीम द्वारा निःशुल्क उपचार किया गया। साथ ही इस शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, ECG की जांच, एवं नसों की जांच निशुल्क की गई। और दवाईयां भी साथ में निशुल्क वितरण की गई।। इस शिविर में गंभीर मरीजों को चिन्हित किया गया, और उनका आगे का इलाज आयुष्मान योजना के अंतर्गत इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एवम अस्पताल में निशुल्क किया जायेगा।।। इस शिविर में बायखेड़ा के सरपंच श्री कुंवर सिंह ठाकुर, सुनील गोयल, संतोष गोयल, राजू ठाकुर, राधेश्याम, जालम, झींगालाल एवम अन्य समस्त ग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहा।।।