कबीर मिशन समाचार/शाजापुर,
शाजापुर से
संवाददाता
मांगीलाल भिलाला. 7974244918
स्थानीय किला परिसर स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय में स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं मप्र युवा नीति के क्रियान्वयन तथा प्रचार-प्रसार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया है। कार्यशाला में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से नेतृत्व विकास पर बल दिया गया। साथ ही एनएसएस की गतिविधियों में सहभागिता के लिए छात्राओं को प्रेरित किया गया।
इस मौके पर शासकीय अग्रणी महाविद्यालय से एंबेसडर प्राध्यापक के रूप में डॉ. दिनेश कुमार डहारे एवं प्रो. गरिमासिंह परिहार द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में छात्राओं एवं शैक्षणिक स्टॉफ को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
साथ ही नई शिक्षा नीति के विविध पहलुओं को विस्तार से समझाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पी मूंदड़ा, सहायक प्राध्यापक बीकेएसएन कॉलेज डॉ. हरेंद्रसिंह गुर्जर, डॉ. ऋचा सक्सेना, शबाना कुरैशी, नीतेश गुप्ता, दीपिका गुप्ता सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं। संचालन डॉ संदीप कुमार सिंह ने किया।