पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत पकड़ा
सीहोर पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर की गई।पुलिस के अनुसार, घटना 8 दिसंबर की है, जब थाना जावर क्षेत्र के एक ग्वाला ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया था।एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावर नीता देअरवाल की टीम ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की।
जांच में पता चला कि आरोपी धर्मेंद्र विश्वकर्मा (पिता इंदर सिंह) ने नाबालिग का अपहरण किया था। पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराएं भी जोड़ी गई।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,
उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। यह कार्रवाई मुस्कान अभियान के तहत की गई, जिसका उद्देश्य अपहृत बच्चों को खोजना और उन्हें सकुशल बरामद करना है।
यह भी पढें – India Post GDS Recruitment 2025: भारतीय डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, Best Job जाने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,अंतिम तिथि
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल(बैकलॉग एवं सीधी)भर्ती,आवेदन शुरू इस दिन से best tip