कबीर मिशन समाचार पत्र जिलाब्यूरो चीफ राजगढ़/पवन कुमार जाटव
शासकीय महाविद्यालय जीरापुर में 24.08.2023 को अध्ययन/ अध्यापन में आधुनिक तकनीक का प्रयोग एवं उपयोगिता विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया । वेबीनार की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वी बी खरे के स्वागत उद्बोधन से हुई। तत्पश्चात वेबीनार की कन्वीनर सुश्री साक्षी कासन्या द्वारा वेबीनार के बारे में अवगत करवाया गया। वेबीनार के को कन्वीनर डॉ.हिमांशु चास्टा ने मुख्य वक्ताओं का परिचय दिया।
वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ.सुनीता बिश्नोई,सह प्राध्यापक, विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर (राजस्थान) व डॉ.हिमांशु गुप्ता एच.ओ.डी. केमिस्ट्री स्कूल ऑफ़ साइंस, आई एफ टीएम यूनिवर्सिटी,मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) द्वारा क्रमशः”ब्लैडेट लर्निंग में आधुनिक तकनीकों का प्रयोग एवं उपयोगिता” और “सूचना व संचार प्रौद्योगिकी का अध्ययन/ अध्यापन में महत्व” पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात डॉ गिरीश शिव सहायक प्राध्यापक, वनस्पति शास्त्र,शासकीय महाविद्यालय खरगोन द्वारा अध्ययन अध्यापन में उपयोगी आधुनिक सामग्री विषय पेपर प्रेजेंट किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय सिंह पंवार द्वारा वेबीनार के महत्व के बारे में बताया व आभार प्रदर्शन कमल मेहता सहायक प्राध्यापक,भूगोल द्वारा किया गया। वेबीनार का सफल संचालन डॉ शेफाली विजयवर्गीय एवं कनिज अंसारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा। इस वेबिनार से विभिन्न विश्विविद्यालय के प्रोफेसर,एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, शोधार्थी एवं विद्यार्थी लाभान्वित हुए।