उत्तरप्रदेश क्राइम छत्तीसगढ़ झारखंड दिल्ली देश-विदेश पंजाब बिहार भोपाल मध्यप्रदेश महाराष्ट्र राजनीति राजस्थान रोजगार शिक्षा हरियाणा

कई राज्यों में अभी तक ओबीसी को 27% रिजर्वेशन नहीं दिया गया है। इससे साबित होता है कि मंडल कमीशन की 40 सिफारिशों में से एक भी सिफारिश पूर्ण रूप से लागू नहीं हुआ है: कंचना यादव

कबीर मिशन समाचार, भारत \बिहार।

बिहार: मंडल कमीशन समिति के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल जी की जयंती जहा कही लोगो ने धूम धाम से मनाई वही मंडल कमीशन की जानकारी रखने वाले लोगो ने मंडल कमीशन के बारे में बहुत ही शानदार समझाया , कंचना यादव ने लिखा ,मंडल कमीशन की एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण सिफारिश भूमि पुनर्वितरण और उत्पादन सम्बंधों में बदलाव भी है।

रिपोर्ट में सरकारी क्षेत्र में नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण के साथ यह भी कहा गया है कि सभी वित्तीय सहायता केवल उपशामक बनी रहेगी जब तक कि पिछड़ेपन की समस्या को जड़ से खत्म नहीं किया जाता है।

अधिकांश छोटे किसान, काश्तकार, खेतिहर मजदूर, गरीब ग्रामीण कारीगर, अकुशल श्रमिक आदि SC, ST और OBC वर्ग के हैं। इसलिए आयोग कृषि क्षेत्र में परिवर्तन के लिए भी सिफारिश किया था ‘भले ही विभिन्न कारणों से औद्योगिक क्षेत्र में यह संभव न हो, कृषि क्षेत्र में इस प्रकार का परिवर्तन संभव और अतिदेय दोनों है।

केंद्र में बैठी कोई भी सरकार मंडल आयोग द्वारा समर्थित कृषि और औद्योगिक क्षेत्र में संरचनात्मक परिवर्तन लाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है और न ही कोई इंटेलेक्चुअल आरक्षण इस मुद्दे पर बात करना पसंदमंडल कमीशन का अभी बस 2 रिकमेन्डेशन लागू हुआ है, 38 रिकमेन्डेशन को लागू कराना बाकि है, हमारी लड़ाई अभी शुरू हुई है। देश में 90% से ज्यादा नौकरी प्राइवेट संस्थानों में है और प्राइवेट संस्थाने जातिवादी और सामंतवादी लोगों से भरी हुई है इसलिए प्राइवेट संस्थानों में भी आरक्षण लागू हो।

About The Author

Related posts