नेता जी कमजोर शोषित पीड़ित वंचित नौजवान गरीब के मसीहा थे
रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर।
रामकोला । कुशीनगर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव अब नहीं रहे। उनके निधन का समाचार सुन रामकोला के सपा नेता, कार्यकर्ता व पदाधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई। सब के सुख-दुख में शामिल होने वाले, उनका हालचाल लेने वाले अभिभावक के निधन से उनकी आंखें नम हैं। रामकोला विधान सभा कैंप कार्यालय पर नेता जी के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वरिष्ट सपा नेता राजेश्वर गोविंद राव ने कहा कि राजनीति में नेताजी के नाम से प्रख्यात थे मुलायम सिंह यादव कमजोर शोषित पीड़ित वंचित नौजवान गरीब के मसीहा थे। वही ग्राम पंचायत भठही खुर्द के पंचायत भवन मुलायम सिंह यादव के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वरिष्ट सपा नेता रामनिवास यादव ने कहा की मुलायम सिंह यादव के निधन से एक सियासी युग का अन्त हो गया।
इनके निधन से अपूर्णीय क्षति हुई हैं। नेता जी के निधन से मैं बहुत ही दुःखी हूँ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और भारतीय राजनीति के दिग्गज मुलायम सिंह यादव पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका निधन हो गया है। देश के रक्षामंत्री से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद का उन्होंने दायित्व निभाया था। करीब चार दशक तक राजनीति में उनका परचम लहराया था। जिसमें मुख्य रुप से राजेश्वर गोविंदराव, रामनिवास यादव, घनश्याम यादव, श्रीनिवास यादव ,वीरेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, छोटे यादव, पंकज यादव, विजय प्रकाश , दिलशाद आलम,जुल्फिकार, रामप्रताप, राजेश यादव ,आलोक सिंह ,श्याम यादव ,
मनीष यादव वीरेंद्र गोंड, आनंद,डिंपल, विक्रम रामनिवास यादव,जनार्दन यादव ,ग्रीजेश यादव, ग्राम प्रधान पूर्व प्रधान कमलेश यादव, मुनेब कुशवाहा, भरत यादव, संतोष यादव, प्रमोद यादव, प्रभंश शर्मा,दिनेश शर्मा, सुरेश शर्मा,प्रदीप यादव,श्रीराम शर्मा, छोटू शर्मा,रोहित यादव,गोलू यादव,राहुल राव,अतुल शर्मा,आदि लोगो ने नम आंखों से अपने नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किया