अंतर्राज्यीय संस्थानों के विरुद्ध भी बनाए गए 4 प्रकरण
राजगढ 01 जुलाई, 2024
नियंत्रक नापतौल मध्यप्रदेश श्री कैलाश बुंदेला के आदेशानुसार किसानों के हितों के संरक्षण हेतु बीज़, खाद एवं कीटनाशक की दुकानों में नापतौल विभाग द्वारा जिला राजगढ में अलग-अलग स्थानों पर छापा मार कार्यवाही की गई।
जिला नापतौल अधिकारी श्रीमती मीना मंडल द्वारा बताया गया कि विधिक माप विज्ञापन अधिनियम 2009 के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में कुल 12 प्रकरण विभिन्न संस्थानों के विरुद्ध पंजीकृत किए गए। पैकेज में रखी वस्तुएं नियम 2011 के उल्लंघन पाए जाने पर 4 अंतर्राज्यीय संस्थानों के विरुद्ध भी प्रकरण बनाए गए।