दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। एक पेड़ मां के नाम अखिल भारतीय कोरी /कोली समाज द्वारा झलकारी बाई समुदाय भवन पर बैठक आयोजित की गई। इसके बाद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित की गया समाज के जिलाध्यक्ष पीएल लुहारिया द्वारा पौधारोपण किया समाज लोग उपस्थित रहे केशव वर्मा, कल्याण सिंह पटवा, राजेंद्र पटवा, मुरलीधर शाक्य, हरगोविंद शाक्य, राममिलन शाक्य, महिपाल शाक्य, विनोद धूपर, कमलेश वर्मा, आदि उपस्थित रहें।
एक पेड़ मां के नाम अखिल भारतीय कोरी /कोली समाज के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम हुआ।
You Might Also Like
Rameshwar Malviya