कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।आष्टा से संजय सोलंकी रिपोर्ट।
आष्टा : आष्टा की पार्वती नदी पर नहाने गया एक युवक अरशान उर्फ अर्सु पिता सलीम 18 वर्ष निवासी भोईपूरा आज अनंत चतुर्दशी के दिन दोपहर लगभग 1:00 बाजे पार्वती नदी पर पुल के पास ना रहा था अचानक पानी के अत्यधिक भराव होने के कारण पानी में संभल नहीं पाया और डूब गया खबर लगते हैं पुल पर आते जाते लोगों का और आसपास के स्थानीय लोगों का पुल पर जमावड़ा हो गया।
और सब अपने – अपने तरीके से बचाने व तलासने का प्रयास करते रहें सूचना मिलते ही पूरा स्थानीय प्रशासन ,पुलिस प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन भी पहुंच गया लगभग 2:00 के आसपास गोताखोरों की टीम ने डूबे हुए युवक को ढूंढ निकाला हो तत्काल आष्टा सिविल अस्पताल में ले गया किंतु युवक युवक की डूबने से नदी में ही मौत हो चुकी थी ।अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर प्राथमिक जांच कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस घटित घटनाक्रम ने एक बार और एहसास करा दिया कि स्थानीय प्रशासन कितना सजक है पार्वती नदी के पुल पर शूटर लगी होने से मगर रेलिंग नही होने से और नदी में अत्यधिक पानी भरा हुआ है फिर भी रोजाना नगर पालिका के अनदेखी के चलते आए दिन और लोग नदी में नहाते हुए देखे जा सकते हैं पर आश्चर्य होता है कि अभी तक नगर पालिका और पुलिस प्रशासन ने नहाने वाले को रोका, इस घटना का जिम्मेदार किसे माना जाए अगर पुलिस और प्रशासन पहले ही इस और ध्यान देता तो शायद आज ए घटना नही होती क्या जिम्मेदारों की जवाब देही नहीं बनती, पर आज चिंता इस बात की है।
फिर एक परिवार को के घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया आज बड़ी यह की है कि आज अनंत चतुर्दशी का त्यौहार है और गणपति विसर्जन भी सुबह से ही हो रहे हैं आपको बता दें कि बीते वर्षों में भी इस त्यौहार पर शहर में युवकों के डूबने घटना हो चुकी हैं इसके बाद भी प्रशासन सजग न नहीं रहता आखिर कब तक इस तरह की घटनाओं को झेलना पड़ेगा और कितनी जान गवानी पड़ेगी इन जेसी घटनाओं के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है