कबीर मिशन समाचार पचोर/राजगढ़
देवेंद्र सिंह भिलाला
राजगढ़ – तहसील सारंगपुर ग्राम तलेनी वार्ड नंबर 16 के रहने वाले जवान युवक राजपाल पिता देवी सिंह भिलाला कल स्वयं के खेत पर खेती किसानी के काम से गये था l
को जहरीले जीव के काटने से मौत हो गईं l बताया गया के दीन के एक बजे युवक अपने खेत दवाई छिड़कने गया था l वहीं पर ये हादशा हूवा, हादसे के कुछ ही देर बाद उसे सारंगपुर सिटी हॉस्पिटल लाया गया वहां से उसे गंभीर हालाथ में शाजापुर भेजा गया रास्ते में उसकी मौत हो गईं l चार बाहनों में एक लोता भाई था राजपाल, राजपाल बहुत ही ईमानदार, मिलनसार एवं हसमुख किशम का था ।