महगाई और बैरोजगारी समस्यायों को लेकर आम आदमी पार्टी ने दीया ज्ञापन l
कबीर मिशन समाचार पचोर/राजगढ़
देवेंद्र सिंह भिलाला
आज पचोर में आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के नाम तहसीलदार पचोर को दीया ज्ञापन l
ज्ञापन में बताया गया की आज आम जनता बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी से आम जनता परेशान है, इस गूंगे बाहरी बीजेपी सरकार में कोई सुनाने वाला नहीं है l आम मजदूरों और गरीब किसानों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है l पचोर मे रोड़ कीनारे चल रहे नाली निर्माण मैं करोड़ो का भृष्टाचार किया जा रहा है l
विज्ञापन देने वालों में लोकसभा अध्यक्ष कालूराम जी सईया, पूर्व उपाध्यक्ष भारत सिंह पवैया, जिला संगठन मंत्री अजित भाई मंसूरी, युवा जिलाध्यक्ष राजेश राठौड़, पप्पू मालवीय ब्लॉक अध्यक्ष पचोर, पूर्व पार्षद रामलाल मालवीय, इंजीनियर पूर्व प्रत्याशी विधानसभा सारंगपुर सत्येंद्र जाटव आदि संख्या में मजदूर भाई एवं आम आदमी पार्टी के लोग उपस्थित हुऐ l