कबीर मिशन समाचार।
नीमच। मनासा आमा जी पार्टी की आज 17 तारीख मंगलवार को सुबह 11:00 बजे पार्टी की बैठक रखी गई जिसमें पार्टी के रमेश गुर्जर ने बताया कि कार्यकर्ताओं को अपनी अपनी जिम्मेदारी सोपी गई बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रति गांव नगर में सदस्यता अभियान चलाया जाए सदस्यता अभियान में आम आदमी पार्टी के फंड हेतू प्रतेक सदस्य से सो रुपए शुल्क लेकर सदस्य बनाया जाए तथपश्चात बैठक में कुलदीप पुरोहित निवासी डांडिया को जिला पंचायत वार्ड नंबर 8 जिला पंचायत क्षेत्र की जवाबदारी की सोपी गई।
अजय गरासिया निवासी सावन कुंड को जिला पंचायत वार्ड नंबर 7 की जिम्मेदारी सोपी गई।
मंगल सिंह अखावत निवासी बरखेड़ा को जिला पंचायत वार्ड नंबर 9 कि सेक्टर जिम्मेदारी सोपी गई देवी लाल मेघवाल निवास मालाहेड को वार्ड नंबर 10 जिला पंचायत क्षेत्र की जिम्मेदारी सॉरी गई मुकेश माली निवासी मालाखेड़ा को जनपत पंचायत वार्ड नंबर 7 की जिम्मेदारी सोपी गई राजूनाथ बेरागी निवासी जूनासाथ मनासा को वार्ड नंबर 11 की जिम्मेदारी सोपी गई बाबू दीवान निवासी कमला नेहरु कालोनी मनासा वार्ड नंबर 13 की जिम्मेदारी के साथ मनासा विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण जिम्मेदारी गई शिव कुमार उपाध्याय निवासी कंचन कालोनी को वार्ड नंबर 1 एवं वार्ड नंबर 7 की जिम्मेदारी सोपी गई तुलसीराम माली निवासी द्वारा पार्टी कार्यालय हेतु दुकान कमरा दिया। जिसका कोई किराया नहीं होगा व मनासा विधानसभा भ्रमण हेतू जिम्मेदारी सोफी गई सूरज पवार निवासी लुमड़ी को ग्राम पंचायत अरनिया माली एव ग्राम पंचायत अचलपुर की जिम्मेदारी सोपी गई दशरथ उपाध्याय निवासी साडीया को जालिनेर की जिम्मेदारी सोपी गई।