कबीर मिशन समाचार।
नीमच, 27 मई। आम आदमी पार्टी के मंदसौर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल कल दिनांक 28 मई को प्रातः 11 बजे जावी में जावी ब्लॉक के पदाधिकारियों से कमल सरोवर पर बैठक लेंगे। तत्पश्यात किसानो के 3 साल के फसल बीमा एवं मुआवजे को लेकर मनासा विधानसभा के जिला उपाध्यक्ष रमेश गुर्जर के नेतृत्व में रामपुरा में आयोजित धरना आंदोलन में भाग लेंगे। बरलाई ब्लॉक की मीटिंग ग्राम बरलाई में सांयकाल 4 बजे लेकर नीमच विधानसभा के सावन ब्लॉक की मीटिंग ग्राम सावन में सांयकाल 6 बजे करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए आप के लोकसभा उपाध्यक्ष बालचंद वर्मा ने बताया की उक्त बैठकों में ब्लॉक एवं सर्कल स्तर के पदाधिकारियो को चुनावी प्रक्षिक्षण दिया जावेंगा एवं सम्बंधित क्षेत्रों की समस्याओ के ऊपर चर्चा की जावेंगी।
लोकसभा कार्यालय
मंदसौर संसदीय क्षेत्र
आम आदमी पार्टी
9826270178