नीमच

भोपाल से आए ओ आई सी श्री बी. बी. पी. गुप्ता ने किया समर कैंप का अवलोकन किया गया—

कबीर मिशन समाचार।
नीमच। नेताजी सुभाष चंद्र बॉस बालिका छात्रावास नीमच नगर में बालिकाओं के लिए राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार एक माह के लिए समर कैंप संचालित हो रहा है समर कैंप में लगभग 50 से अधिक शाला त्यागी , अप्रवेशी, बेघर एवं अनाथ बालिकाएं विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं प्रतिदिन बालिकाओं को मेहंदी, ड्राइंग , पेंटिंग, डांस ,पार्लर ,पेपर क्विलिंग और जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसी के साथ इन बालिकाओं को समर कैंप में प्रतिदिन दो घंटे निदानात्मक शिक्षण भी करवाया जा रहा है प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग करने हेतु राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से ओ आई सी श्री बी. बी. पी. गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित हुए इस अवसर पर श्री गुप्ता ने प्रशिक्षण कार्य को सराहने के साथ बालिकाओं की विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन भी किया एवं बच्चों के साथ भोजन भी किया। श्री गुप्ता ने गणित के विभिन्न आयामों के बारे में भी बालिकाओं को बताया और बालिकाओं के साथ गणित की गतिविधियां भी की। इस अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक श्री प्रलय कुमार उपाध्याय , बीआरसी नीमच श्री योगेश कंडारा , जावद बीआरसी श्री आरबीएस शक्तावत एवं सहायक वार्डन सोनू सफा भी उपस्थित थे। प्रतिदिन समर कैंप का संचालन सहायक परियोजना समन्वयक बालिका शिक्षा श्रीमती विजयश्री जैन ने किया ।

इनका कहना —-
शाला त्यागी, अप्रवेशी, बेघर एवं अनाथ बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से जिले में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
विजयश्री जैन (एपीसी जेंडर) जिला शिक्षा केंद्र नीमच

About The Author

Related posts