कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर
संजय सोलंकी प्रदेश प्रतिनिधि
आष्टा : आष्टा शहर में सिविल अस्पताल के सामने जाम की समस्या लाइलाज बन गई है। लोगों में यातायात के नियमों का पालन किए जाने का तनिक भी फिक्र नहीं है। शुक्रवार को सिविल अस्पताल के सामने हाथ ठेले और मोटरसाइकिल खड़ा कर देने की वजह से ट्रैफिक की समस्या बन गई है।
जिसके बावजूद आष्टा शहर की ट्रैफिक पुलिस शायद अनजान है या अस्पताल के गेट के सामने खड़े हाथ ठेलेऔर दो पहिया वाहन जानबूझकर जम की स्थिति पैदा कर रहे हैं फिर भी आष्टा सहर की ट्रैफिक पुलिस ध्यान नहीं दे रही है।
आपको बता दे की आए दिन आष्टा का सिविल अस्पताल किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है
मगर फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों के कान पर अभी तक जू नही रेंगी । जम की स्थिति के बावजूद जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है।
सुबह से साम तक सिविल अस्पताल आए दोपहिया वाहनों के गेट के सामने खड़ा कर देने और हाथ ठेले के बेतरतीब खड़े हो जाने से जाम लग जाता हे जिससे अस्पताल में आने वाले मरीज परेशान होते हैं वही कभी कभी तो एंबुलेंस को निकलने में भी परेशानी होती हैं ।