अभाविप व्यक्ति निर्माण की पाठशाला – श्री संदीप वैष्णव ( प्रांत मंत्री अभाविप )
सामाजिक क्षेत्र में परिवर्तन लाने में अभाविप की भूमिका महत्वपूर्ण – श्री गौतम टेटवाल (राज्यमंत्री)
प्रतिभाशालि विद्यार्थियों का सम्मान करना, विद्यार्थीयों के उत्साह को बढ़ाने के लिए आवश्यक – श्री हर्ष दीक्षित (जिलाधीश)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो अपने स्थापना काल से ही छात्र हितों को ध्यान में रखकर, राष्ट्रहित सर्वोपरि मानते हुए कार्य करता आया है। विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण कर 76 वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है । इसी उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे देश भर में अलग-अलग प्रकार से रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने स्थापना दिवस 9 जुलाई ( राष्ट्रिय विद्यार्थी दिवस ) की 76 वी वर्ष गांठ के रूप में मना रहा है, जिसके अंतर्गत रविवार को राजगढ़ जिले की सारंगपुर नगर इकाई द्वारा मेधावी विद्यार्थीयों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन नगर में स्थित गोपाल कृष्णा सिनेप्लेक्स में किया गया ।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी व मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित की गई, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री गौतम जी टेटवाल, विशिष्ट अतिथि राजगढ़ जिलाधीश श्री हर्ष जी दीक्षित, संगठन के प्रांत मंत्री संदीप वैष्णव जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे ।
मुख्य अतिथि श्री गौतम जी टेटवाल द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यार्थी परिषद द्वारा रचनात्मकता कार्य व गतिविधि के माध्यम से नगर में किया जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए, अपने समय विद्यार्थी परिषद में रहते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों, आंदोलन को संस्मरण कर उपस्थित प्रतिभावान विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित संगठन के प्रांत मंत्री से संदीप जी वैष्णव ने कहा कि यहां उपस्थित सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुऐ अभाविप अत्यंत हर्षित व गौरांवित महसूस कर रही है विद्यार्थी परिषद ने अपने स्थापना कल से ही आज 75 वर्ष पूर्ण करने की ध्येय यात्रा में अनेक प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों और अपनी राष्ट्रीय हितेषी व पर्यावरण हितेषी गतिविधियों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव की पहल की है, विद्यार्थी परिषद व्यक्ति निर्माण से समाज परिवर्तन व समाज परिवर्तन से राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लक्ष्य को लेकर काम करने वाला विश्व का एकमात्र छात्र संगठन है जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रीय हित में काम कर रहा है,
हम अपने आप को विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता कहने पर काफी गौरांवित महसूस करते हैं, अभाविप व्यक्ति निर्माण की पाठशाला है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राजगढ़ जिलाधीश श्री हर्ष जी दीक्षित ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी परिषद ने यह प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभाशाली और मेधावी विद्यार्थियों के साथ-साथ पर्यावरण व खेल जगत के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन व कार्य करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर विद्यार्थियों व कार्यकर्ताओं के उत्साह को बढ़ाने का काम किया है, इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से पर्यावरण संरक्षण, जलवायु संरक्षण, वर्षा जल संग्रहण जैसे विभिन्न विषयों पर बात करते हुए इन पर रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से कार्य करने का आग्रह किया ।
सभी अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभाशाली व अलग-अलग विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों के साथ मेडिकेयर इंस्टिट्यूट सारंगपुर, वीर शिवाजी संगठन, स्पोर्ट्स क्लब, कैरियर iti महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए ।कार्यक्रम में सारंगपुर SDM श्री संजय उपाध्याय, नायब तहसीलदार, जनपद सीईओ श्री प्रमोद सिंह, सभी पत्रकार बंधु, शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय सारंगपुर की प्राचार्या डॉक्टर ममता खोईया के साथ अन्य सभी प्राध्यापक गण नगर के वरिष्ठ नागरिकों के साथ तहसील के अलग-अलग विद्यालय महाविद्यालय से आए प्राचार्य, अनेक सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता पर्यावरण प्रेमी दल व शिक्षक युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता, अभाविप के सभी दायित्वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।