मध्यप्रदेश मुरैना स्वास्थ

पोरसा।अ.भा.वि.प के कार्यकर्ताओं ने योग प्राणायाम के फायदे बताएं

पोरसा। योग प्राणायाम से शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है एवं निरोगी रहता है।प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह योग व प्राणायाम किया करें एवं अपने साथियों को भी योग प्राणायाम के फायदों से अवगत कराएं।यह हमारी पौराणिक धरोहर है। जिस पर चलकर हमारा मेडिकल खर्च की बचत होती है।पंडित आशीष हरिओम शर्मा।

स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर अयोजित “75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान” के निमित्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई पोरसा के कार्यकर्ताओं ने शिवम महाविद्यालय में योग प्राणायाम तथा सूर्य नमस्कार कर 75 करोड़ सूर्यनमस्कार में योगदान दिया।6 दिन तक चलने वाले इस अभियान का तीसरा दिन था।

जिसमे प्रत्येक कार्यकर्ता ने 13 बार सूर्य नमस्कार किया, जिसकी कुल संख्या 91 रही।जिसमें नगर अध्यक्ष राहुल शर्मा , नगर मंत्री आशीष शर्मा, सहमंत्री अभिषेक जैन, अमन भदौरिया,गोलू जैन, मुकुल तोमर,विष्णु, एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे, सभी ने योग प्राणायाम एवं सूर्य नमस्कार तथा आयुर्वेदिक नुक्से के बारे में उपस्थित जनों को अवगत कराया।

About The Author

Related posts