कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशानुसार खनिज विभाग की टीम ने प्राप्त शिकायत के आधार पर औचक निरीक्षण कर ग्राम बिलुवा तहसील डबरा जिला ग्वालियर अंतर्गत एक
अवैध उत्खनन करते हुए एक कम्प्रेसर एवं एक आई आर मशीन जब्त कर बिलौआ थाना में अभिरक्षा में रखा गया तथा एक अवैध परिवहन करते एक ट्रक उठिला थाने में अभी रक्षा में रखा गया प्रकरण मध्य प्रदेश अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण के तहत पंजीबद्ध किए गए।