कबीर मिशन समाचार।
नीमच। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के राज में हो रहे भूमाफिया व कब्जाधारी सक्रिय। नीमच के मनासा क्षेत्र का एक मामला एसपी कार्यालय में आया जिसमे ग्राम पोखरदा निवासी मिट्ठूलाल पिता शिवलाल बंजारा द्वारा एसपी कार्यालय पहुंचकर नीमच पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के नाम ज्ञापन देते हुए बताया कि मेरी भूमि ग्राम देवरी पड़दा में स्थित जो कि मेरे स्वामित्व व आधिपत्य की भूमि है। और कई वर्षों से मेरे नाम पर चल रही है। जिसे गांव के ही निवासी सज्जन पिता दुर्गा, तेरसिंह पिता दुर्गा, मुकेश पिता दुर्गा, वकील पिता दुर्गा, दुर्गा पिता हरजी, रमेश पिता पन्नालाल बंजारा सभी द्वारा एकमत होकर मेरे स्वामित्व व आधिपत्य की कृषि भूमि पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं तथा उक्त कृषि भूमि पर में जाता हूं तो मेरे साथ गाली गलौज कर मारपीट करते हैं। उक्त सभी व्यक्ति पैसे के बल पर मेरी जमीन को हड़पना चाहते हैं। इन लोगो द्वारा 70-80 की तादात में आकर मेरे निवास के स्थान पर भी पथराव किया तथा मेरे घर के बाहर बंधे पशुओं को भी नुकसान पहुँचाया।इन दबंगों ने इतना आतंक मचा रखा है जिससे मेरे द्वारा घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मेरी कृषि भूमि का कब्जा तहसीलदार महोदय मनासा के द्वारा आदेश प्रदान कर दिया गया था। जिससे बाद भी उक्त व्यक्तियों द्वारा मेरे भूमि पर जबरन कब्जा करने की नीयत से मेरे व मेरे परिवार वालो के साथ मारपीट व गाली गलौज की जाती है। मेरे द्वारा पूर्व में भी मनासा थाने पर आवेदन दिया और एसपी कार्यालय में आवेदन दिया परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई। इन दबंगों से हमारी जान माल का खतरा बना हुआ है। यह लोग हमारी भूमि को हड़पने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। प्रशासन से हमारा यही निवेदन है कि उक्त व्यक्तियों पर कार्यवाही करने की कृपा करें। जिससे मेरे साथ कोई अनहोनी घटना कारित न हो सके।