दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
जुआ के फड़ पर दविश देकर 04 जुआरियों को गिरफ्तार किया
दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 09.07.24 को मुखबिर की सूचना पर से भांडेर रोड पर निर्माणाधीन जेल की बाउंड्री के अंदर ताश पत्तों पर रुपए पैसों से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलने वाले 04 जुआरीयों – 1. राजू खान पुत्र सकुर खान उम्र 45 साल निवासी सायनी मोहल्ला दतिया, 2. सुमित पुत्र उमेश अहिरवार उम्र 20 साल निवासी लाल का ताल दतिया, 3. सोनू पुत्र प्रताप अहिरवार उम्र 28 साल निवासी लाल का ताल दतिया, 4. रवि पुत्र राकेश अहिरवार उम्र 24 साल निवासी लाल का ताल दतिया, के कब्जे से कुल राशि 3650/- रूपये नगदी एवं 52 ताश के पत्ते जप्त कर आरोपी गण के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक सुनील बनोरिया एवं हमराह फोर्स प्रधान आरक्षक कामता गर्ग, आरक्षक परमल आरक्षक सतीश की सराहनीय भूमिका रही।