दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा चलाए जा रहें अभियान के पालन में व सुनील कुमार शिवहरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया के निर्देशन मे एवं ए.पी.गोस्वामी एस.डी.ओ.पी. सेवढा के कुशल नेतृत्व में नक्कालो के विरूद्ध चलाये जा रहें अभियान के तहत् इन्दरगढ पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा इन्दरगढ में नकली शेर की बीडी विक्रय की जा रही है।
उक्त सूचना पर से दिनांक 25.5.24 को मुखबिर द्वारा वताई गयी दुकान गुनगुन किराना स्टोर पर दविस दी गयी तो दुकानदार द्वारा नकली शेर बीडी का विक्रय करते पाये जाने से मौके से नकली शेर बीडी के पैकेट जप्त किये गये। इस पर से आरोपी के विरूद्ध धारा 420, 486 ताहि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
नकली बीडी के स्त्रोत के सम्बंध में विवेचना जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी इन्दरगढ निरी उपेन्द्र दुबे, उनि महेश श्रीवास्तव, सउनि इरशाद खाँ, प्रआर.1004 राहुल यादव, आर.75 राघवेन्द्रसिहं गुर्जर, आर.336 चन्द्रभान, आर.116 राकेश, आर. 975 आशीष पाण्डे, आर.482 कमलकिशोर शर्मा की अहम भूमिका रही।