ऐसा लगता है कि गौतम अडानी पर शनि की ”टेढ़ी नजर” पड़ चुकी है..! सुबह जहां अमेरिका से लगे रिश्वतकांड के आरोपों के बाद उनकी कम्पनी के शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई, तो शाम होते-होते अडानी को एक और बड़ा झटका लगा…
खबरों के अनुसार, केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने इस बात का ऐलान किया कि हमने हमारे देश में मुख्य हवाई अड्डे के विस्तार की योजना व बिजली ट्रांसमिशन लाइन से जुड़ा जो समझौता अडानी समूह से किया था उसे अब रद्द कर दिया है
… इधर, अडानी को लगे झटके के बीच भारत में सियासत भी गरमा गई है… राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरते हुए कहा कि पीएम मोदी अडानी को बचाते आए हैं
… मैं हमेशा ऐसे उद्योगपतियों के पीएम मोदी से संबंधों का खुलासा करता रहा हूं… इधर, लगे आरोपों पर अडानी समूह की सफाई भी सामने आई है… उसका कहना है कि आरोप गलत हैं और ”सभी संभव कानूनी उपाय” तलाशे जाएंगे..!
इन्हें भी जाने – RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2024 : RRC,NWR जयपुर अप्रेंटिस भर्ती 2024 इस वेबसाइट से करें Online Registration !