कबीर मिशन समाचार,
राजगढ़ । ललित मालवीय,
पंचायत चुनावों की तरीको के ऐलान ओर चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद याचिकाओं के दौर में चुनाव पर अटकलें शुरू हुई ओर नयायलय के द्वारा सुनवाई कर मामले में पुनः परिसीमन करवाया गया जिसका जिला स्तर पर कार्यवाही पूर्ण कर अंतिम प्रकाशन भी कर दिया गया।
वही मध्य प्रदेश सरकार ने पंचायत सरपंचों से अधिकार वापस लेने के बाद विपक्ष ओर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की नाराजगी देखे जनेके बाद सरकार ने प्रधान बनाए जाने का विरोध भी झेलना पड़ा कुछ समय बाद एक सप्ताह पूर्व ही प्रशासकीय समिति मे इन्हे आवश्यक ओर जरूरत मंद कार्य करने के लिए ग्राम पंचायत सचिव ओर पंचायत प्रधान के हस्ताक्षर से डोंगल भी चालू कर दिए गए।
सोमवार को जिला पंचायत सभागार मे आयोजित हुई जिला पंचायत अध्यक्ष ओर सदस्यों के साथ विभागीय अधिकारियों की बैठक
आवश्यक ओर जरूरी काम काज की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ जिसमें जिले के जिला पंचायत सदस्य ओर जिला पंचायत अध्यक्ष सहित उनके प्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद रहे है।इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने सभी सदस्यों के बारे में अपने क्षेत्र मे होने वाली समस्या को ध्यान पूर्वक सुना ओर मौके ओर वह सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
पेयजल आपूर्ति मे दिक्कत ओर आने वाले गर्मी के मौसम समय रहते ही पेयजल व्यवस्था के लिए जिला पंचायत मे आयोजित बैठक में कुछ जिला पंचायत सदस्यों के द्वारा इसकी मांग की गई इस पर सीईओ जिला पंचायत प्रीति यादव ने मामले पर जल निगम से नलजल लगने के बाद शासन से इस प्रकार की जानकारी होना नहीं बताया लेकिन फिर भी उन्होंने कहा पानी की गम्भीर समस्या है वह उस पर गंभीरता लेकर जरूर निराकरण करने का आश्वसन दिया।वहीं पशुओं के लिए ठेल टंकी निर्माण करवाने को लेकर भी अपने अपने आवेदन दिए गए।
वही जिले में कुछ ग्राम सम्पर्क सड़क योजना मे बचे हुए गांव को भी जिला पंचायत मे ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री मनोज बाथम ने जिले की जनपद पंचायतों में कुछ पंचायत मे बची सड़को को लेकर अवगत कराया गया।
जिला पंचायत राजगढ़ मे प्रशासकीय समिति की बैठक में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना महा प्रबन्धक,बिजली विभाग,शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, पीएम आवास शाखा सहित आदि विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।