जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
महाविद्यालय स्वामी दयानन्द सरस्वती डिग्री कॉलेज धुरिया कसया, कुशीनगर के बी.ए. प्रथम/ द्वितीय/तृतीय वर्ष सत्र 2023 की वार्षिक परीक्षा के समस्त छात्र- छात्राओं को सूचित किया जाता है कि आप लोगों का प्रवेश-पत्र कल समय प्रात:10:00am से 2:00 pm के बीच मिलेंगे l
आप सभी लोग अपना कालेज के कार्यालय से नो0 ड्यूज करा कर अपना-अपना एडमिट कार्ड ले लीजिए | यह जानकारी प्रबंधक अमर प्रकाश राय के हवाले से कालेज के कार्यालय अधीक्षक राजन सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दीया हैं l