दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया में 36 घंटे की बारिश के बाद पानी अपना दिखा रहा असर, राजघाट तिराहे लक्ष्मी वाटिका के पीछे सीतासागर से लगा हुआ था इस घर के चार मंजिला इमारत में आया झुकाव, पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आसपास के रहवासियों को चेताते हुए क्षतिग्रस्त घर की जगह से दूर रहने को कहा। इमारत में एक जिम भी संचालित होती है।