नरसिंहपुर। डेढ़ महीने गुजर जाने के बाद गबन के आरोपियों पर कार्यवाही नहीं शिक्षा मंत्री के ग्रह जिले में बेलगाम शिक्षा विभाग, घोटाले का मास्टर माइंड को, बीते डेढ़ माह पहले संभागीय कार्यालय दल द्वारा भ्रष्टाचार के मामले मे जाच की जा रहीं थीं जिसमें बीईओ ची च ली कार्यालय मे जाच पड़ताल करते 12 लाख रुपये की गड़बड़ी के संबंधि दस्तावेज की जाच पड़ताल की गई उक्त कार्रवाई गोटे गॉव बीईओ कार्यालय मे जारी रहीं नरसिंहपुर जिला कहने को तो शिक्षा मंत्री का ग्रह जिला हैं।
लेकिन उनके ही ग्रह जिले में अधीनस्थ शिक्षा विभाग मे भ्रष्टाचार का खेल उनकी नाक के नीचे चल रहा हैं राजनीतिक सरपरस्ती और शिक्षा माफ़ीया ने विभाग मे भ्रष्टाचार एवं भ्रष्टाचारियों ने इतनी गहरी जड़ें जमा ली है की उन पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही का ना तो कोई फर्क पड़ रहा है ना ही उन्हें भय हैं सूत्रों से पता चला है ची च ली बीईओ कार्यालय में जिन शिक्षक लोगों के खाते में पेसा जमा किए वह वापिस ले रहे और जो कार्यरत क्लर्क है
उनको बेंक से लोन दिला कर सरकारी ख़ज़ाने मे जमा कराए जा रहे हैं 50 शिक्षक के खातों में निकासी बंद कर दी गई थी अखिर कोन के कहने पर पर ये खेल चल रहा है और कियो बचाया जा रहा है इस के पहले भी भ्रष्टाचार के कांड हुए और दवा दिए गए इसे दर्जन भर केस चाहे फर्जी प्रमाण पत्रों का हो या भ्रष्टाचार का अभी तक किसी को दंड नहीं मिलने से जिले मे फल फुल रहा है।
हेरात इस बात होना लाजिमी है कि जब प्रशासन एक सामन्य नागरिकों से राजस्व की बकाया राशि वसूलने नोटिस पर नोटिस देकर उसका चेन आराम हा राम कर देते हैं तब शासकीय राशि का स्पष्ट गबन कर बन्दर बांट करने बाले आरोपी मामले के उजागर होने के दिन से ही बेखौफ हैं फिल् हाल उक्त गबन के प्रकरण पर चल रही जाच का प्रतिफल किसके पक्ष और किसके विपक्ष में जाएगा यह आम जन के लिए प्रतीक्षित है मांग की हैं।
बद्री प्रसाद कौरव जिला अध्यक्ष मप्र अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी संगठन जिला नरसिंहपुर एवं मप्र जनरल सेकेट्ररी ऑल इंडिया बेक वर्ड क्लासेस फेडरेशन मप्र।