कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर मालवा। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी आगर विधानसभा का लोकसभा चुनाव कार्यालय जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष चितामण राठौर, विधायक मधु गेहलोत, विस्तारक अशोक यादव के मुख्य आतिथ्य में खोला गया l श्री राठौर ने बताया कि कार्यालय कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करने का सशक्त माध्यम होता हैl
कार्यालय में कार्यकर्ता आगामी कार्यों की कार्य योजना बनाते हुए बूथ स्तर पर उन कार्यों को संपन्न करेंगेl विधानसभा क्षेत्र के समस्त पदाधिकारीयो की उपस्थिति में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया।आज के चुनाव कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में पुर्व जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेडी, भेरुसिंह चौहान, आगर विधानसभा के संयोजक श्यामसिंह परिहार, कैलाश गवली,जिला महामंत्री कैलाश कुंभकार ओम मालवीय, निलेश राठौर, अशोक प्रजापत, जितेन्द्र सिंह चौहान, डॉ मोहनलाल मकवाना एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे lयह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा ने दी।