कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर
आगर मालवा 25अगस्त। भारतीय मौसम विज्ञान द्वारा आगर मालवा जिले में 26 अगस्त को 11.30 बजे तक के लिए भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद, सीएमओ नगरीय निकाय, एमपीआरडीसी, पीडल्युडी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क को निर्देश जारी दिए है कि अत्यधिक बारिश से पुल-पुलियों पर पानी होने से जनहानी तथा मकान आदि गिरने की घटनाएं हो सकती है,
अपने अधीनस्थ अमले से अपडेट लेते रहे। किसी भी तरह की घटना होने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु सचेत रहें। आवश्यक संसाधन और और मेन पावर पहले ही तैयार रखें, जिन पुलिया पर पानी आने की संभावना हो वहां पर कोटवार तैनात कर दें। संबंधित सड़क निर्माण वाले विभाग भी अपने-अपने सड़कों के पुलों पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर ले। समस्त अधिकारी – कर्मचारी अपना मोबाइल चालू रखेंगे। एसडीएम समय-समय पर अपडेट लेते रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सीएमएचओ, जिला चिकित्सालय एवं समस्त उप स्वास्थ्य केंद्रों में अपने समस्त चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं रखने हेतु पाबंद करें।