कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर मालवा, 16 अगस्त।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के शासकीय स्कूलों में आज विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस के समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय नरवल में आयोजित विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सिंह ने स्कूल में पहुचंने पर सर्वप्रथम स्कूली बच्चों से प्रेरक संवाद किया, उन्होंने बच्चों से कहा कि असंख्य अमर सेनानियों के त्याग एवं बलिदान के बल पर ही हमें स्वाधीनता मिली है, आज का यह दिन हमारे अमर शहीदों के पुण्य स्मरण करने का दिन है, हमें स्वतंत्रता सेनानियों के समर्पण, त्याग एवं बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए तथा भाईचारे से रहते हुए राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सिंह ने स्कूली बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया।
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमती मुन्नाबाई चौहान, एसपी श्री संतोष कौरी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, पूर्व विधायक श्री रामलाल मालवीय, सांसद प्रतिनिधि श्री भेरूसिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री मिलिन्द ढ़ोके, एसडीएम श्री सत्येन्द्र बैरवा, श्री प्रेम यादव, श्री गौरव जैन, सैवानिवृत्त सैनिक श्री निर्भय सिंह यादव, श्री पर्वत सिंह यादव, श्री जगदीश यादव, श्री सुरेश व्यास, श्री मोहनलाल मकवाना, श्री हरिनारायण यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक श्री रजनीश स्वर्णकार ने किया।
पौधारोपण किया
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सिंह ने स्कूल परिसर में पौधारोपण किया तथा सभी से पर्यावरण सरंक्षण हेतु अधिकाधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने हेतु आव्हान् किया।