अब तो महापुरुषों की जयंती में घोड़ी पर जुलूस निकालने पर होती है मारपीट, 19 लोगों पर एफआईआर दर्ज
कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर- संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती पखवाड़े के रूप में गांव गांव जिला स्तरीय मनाने का दौर अभी चल रहा है। इसी बीच में आगर जिले के रोझानी गांव में संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती का जुलूस निकाला गया।
जुलूस में घोड़ी पर न बैठने पर विवाद हुआ। जयंती मनाने के पश्चात गांव के ही कुछ लोग अनुसूचित जाति के मोहल्ले में आए और अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों पर गाली गलौज कर मारपीट करने लगे, महिला बच्चों को भी चोटें आई। सामान्य वर्ग के 17 लोगों पर नाम दर्ज एफआईआर हुई। अनुसूचित जाति के दो लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई यह कहकर कि इन लोगों ने हमें यह कहा कि देखो हमने घोड़ी पर बैठकर जुलूस निकाल लिया है ।