भोपाल मध्यप्रदेश

अहिरवार समाज संघ स्थापना दिवस पर शहीद मनीराम अहिरवार को सामाजिक समारोह 21 जनवरी को श्रद्धांजलि अर्पित करेगें


मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल


भोपाल। अहिरवार समाज संघ मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस समारोह एवं समीक्षा बैठक का आयोजन 21 जनवरी 2024 को समय दोपहर 12 बजे से स्थान संत रविदास मंदिर, जिंसी चौराहा भोपाल मध्यप्रदेश में विशाल बैठक आयोजित की जा रही है।


इस अवसर पर संघ के कार्य करने वाले पदाधिकारियों की समीक्षा रिपोर्ट पर व संघ के कामों की विस्तृत चर्चा की जायेगी। अहिरवार समाज संघ यह बैठक में आवश्यक रूप से चर्चा कर कोई बड़ा फैसला लेगें की हमारी समाज के एकमात्र देश की आजादी में महात्मा गॉंधी जी के आंदोलन में भाग लेकर अंग्रेजी सेना से लोहा लिया और सम्पूर्ण समाज को गौरवान्वित किया। ऐसे बलिदानी की उपेक्षा अभी तक की सभी सरकार ने अनदेखी की। जबकि उनके युद्ध में जो मारे गये उन्हें शहीद घोषित कर अहिरवार समाज का बहुत बड़ा अन्याय किया गया है। ऐसे महत्वपूर्ण महान कार्य की बैठक में चर्चा व रणनीति तय की जायेगी। अहिरवार समाज संघ वीर मनीराम अहिरवार जी के पौता मूलचन्द मेधोनिया का इस अवसर पर सम्मानित भी किया जायेगा और सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया जायेगा कि सरकार शहीद मनीराम अहिरवार जी की जन्मभूमि पर विशाल स्मारक, भवन, मूर्ति लगाकर अहिरवार समाज के मान सम्मान की मांग की जायेगी। बैठक में यह भी तय होगा कि प्रदेश भर में समाज के शहीद की जीवन गाथा व उनकी फोटो सभी सामाजिक लोगों तक पहुँचाई जाये।


अहिरवार समाज संघ के जनक चौधरी अमान सिंह नरवरिया पूर्व सेवानिवृत्त टीआई बैठक के मुख्य अतिथि होगें। अहिरवार समाज संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश अहिरवार ने एवं महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संगीता गोलिया ने सभी प्रदेश के सामाजिक बंधुओं से अपील की है कि बैठक में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाये।

About The Author

Related posts