कबीर मिशन समाचार।
बैठक में लिया गया निर्णय।
नीमच। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स, नाजी, बामसेफ, भीम आर्मी , आकास, जयस, पी एस 5 एवं समस्त सामाजिक संगठन तथा सभी भीम अनुयाई, संघठन संयुक्त रुप से आगामी 14 अप्रैल 2022 को भव्य एवं ऐतिहासिक रूप में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाएंगे उक्त निर्णय इस उपलक्ष में आयोजित बैठक में लिया गया।
सभी ने संयुक्त रूप से उक्त कार्यक्रमों के लिए बाबा साहब जन्मोत्सव समिति का निर्माण किया, जिसमें सभी संगठनों के सदस्यों को सम्मिलित किया गया।
सभी ने निर्णय लिया कि बाबा साहब की जयंती का कार्यक्रम भव्यता के साथ मनाया जाएगा, जिसमें 13 अप्रैल की शाम को “एक शाम भीम के नाम” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जो कि शाम 7:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक चलेगा। दिनांक 14 अप्रैल 2022 को प्रातः 9:00 बजे बौद्ध वाटिका, दशहरा मैदान से भव्य रैली निकाली जाएगी जो आरएनटी चौराहा, टैगोर मार्ग और फव्वारा चौक होते हुए, डॉक्टर अंबेडकर सर्कल पर पहुंचेगी, जिसमें घोड़े, बग्गियां, बैंड-डीजे, ढोल आदि रहेंगे तथा धूमधाम से रैली का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 1:00 बजे रैली डॉक्टर अंबेडकर सर्कल पर पहुंचेगी जहां भीम सभा का आयोजन किया जाएगा तथा अंत में भोजन के उपरांत कार्यक्रम का समापन होगा।
उक्त कार्यक्रम को भव्यता देने हेतु सभी संगठनों ने एकजुट होकर अपनी सहमति दी एवं तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ ही सभी एससी एसटी के सामाजिक संगठनों ने अपना भरपूर योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रण लिया। उक्त जानकारी अजाक्स जिलाध्यक्ष आर पी मेघवाल द्वारा दी गई।
उक्त बैठक में आर पी मेघवाल जिलाध्यक्ष अजाक्स, बाबूलाल आर्य संभागीय संयुक्त सचिव, यशवंत कुमार गोयल, सुखलाल जारोरिया, गोवर्धन सालवी,अशोक कुमार सूर्यवंशी, नागेश्वर जावरिया, समाजसेवी रमेश कदम, नाजी संगठन से विक्रम मेघवाल, नंदकिशोर धोबावत जिला अध्यक्ष नाजी, नागेश्वर राठौर बामसेफ जिला अध्यक्ष, भीम आर्मी से गोविंद वाल्मीकि, रामप्रसाद धनोतिया, मुकेश दकड़िया, राकेश कदम, सूर्य प्रकाश बंकोलिया, तेजपाल आर्य, फिरोज खान, मिहिर, शांतिलाल गोयल, नितेश यादव, जय पहाड़िया, अनिल खटीक, लोकेश यादव आदि उपस्थित रहे।