कबीर मिशन समाचार उज्जैन बैठक में अजाक्स द्वारा एजेंडा अनुसार ब्लॉक स्तर तहसील स्तर पर विज्ञापन एवं रैली प्रदर्शन पर बैठक आहूत की गई बैठक में उपस्थित प्रांतिय सचिव महेश विरोलिया, रमेशचंद्र चांगेसिया संभाग अथ्यक्ष जगन्नाथ बागङी, डॉ आर एल परमार उपाध्यक्ष मोहनलाल मालवीय महासचिव दरियावसिंह गहलोत कोषाध्यक्ष डी एल भीलवाड़ा पूर्व संभागीय सचिव रमेशचंद्र सूर्यवंशी, डॉ तारा परमार संभागीय सचिव हेमराज राठौर नारायण गुजराती रतनलाल गोयल तहसील अध्यक्ष उज्जैन ग्रामीण सरदारसिंह परमार तहसील अध्यक्ष नागदा गोपाल बामनिया तहसील अध्यक्ष झारडा नारायणलाल चौहान तहसील अध्यक्ष तराना प्रहलादसिंह मंडोर रामसिंह परमार तेजू लाल राधेश्याम मकवाना,
बाबूलाल यादव गोकुलप्रसाद सिंदल, जगदीशचौहान शिवनारायण गहलोत, देवनारायण परमार, रामचंद्र मालवीय, एकताजॉन मंडोर, कालूनाथ भाटी, वाय एस ठाकुर, प्रकाश मालवीय मेहरबानसिंह राठौड़, कमल बेलोनिया आदि की मौजूदगी में बैठक संपन्न हुई इसी के साथ माननीय अनिल फिरोजीया जी सांसद उनके जन्मदिन पर उनका भव्य स्वागत किया गया तथा बैठक में अजाक्स के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर ब्लॉक स्तरीय तहसील स्तरीय अजाक्स की मांगों को लेकर विज्ञापन आदि आदि देने हेतु बैठके आयोजित करने का निर्णय लिया गया और इसी के साथ बैठक संपन्न हुई।