कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर। जावर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
जावर। आजादी के 77 वर्ष बाद भी भारत देश में दलितों पर अत्याचार थमने का नाम नही ले रहा है चाहे सरकार कांग्रेस की रही हो या बीजेपी की मगर आज तक इस विषय पर किसी भी सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाए हैं अभी फिलहाल मामला जावर थाने का है जहां 23/11 23 रात को राहुल मालवीय को पुरानी संजीश के चलते मार पीट कर कार चढ़ाकर जान से मांरने की कोशी की गई जिसमे आज दिनाक तक FIR दर्ज नही हो पाई है राहुल मालवीय का परिवार न्याय के लिए दर दर भटक रहा है लेकिन न्याय नही मिला इस मामले की खबर जब अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोज परमार को लगी तो अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और बताया गया इस विषय को लेकर सीहोर एसपी कार्यलय का घेराव किया जाएगा एवम ज्ञापन दिया जाएगा ।हादसा ग्राम शेकू खेड़ा में हुआ था।
जिसकी जानकारी पीड़ित के बड़े भाई पप्पू यादव से बात चीत की जब पप्पू यादव ने बताया की 23 नवम्बर 2023 को मेरा छोटा भाई राहुल मालवीय यादव ड्राइवर है और गाड़ी चलाता है जब 23 नवंबर की रात को मेरा छोटा भाई राहुल मालवीय ने अपनी गाड़ी खड़ी करके घर आकर हाथ मुंह धोकर खाना खाया और घर के सामने ही टहल रहा था उसी समय कुछ लोग फॉर्विलर से आए और मारपीट करने लगे और गाड़ी चडाकर भाग गए जिससे राहुल की मरते मरते जान बची इस घटना को लेकर जब जावर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने गए तो थाने में कहा गया की आप आवेदन दे दीजिए जिसके बाद जांच शुरू करके हम दोसियो को गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई करेंगे उक्त घटना को लगभग 3 महीने होने को है लेकिन आज तक शासन प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की, जिसको लेकर जब हमने अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार जी से बात की तो उन्होंने आश्वासन दिया है और कहा हे की हम राहुल मालवीय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े और आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी भी करवाएंगे और 16 जनवरी को एसपी ऑफिस के घेराव करेंगे और एसपी साहब को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा । पप्पू यादव ने बताया की हमने
पुलिस महानिदेशक महोदय, (भजाउ) पुलिस मुख्यालय भोपाल म.प्र. को भी 20 दिसंबर को आवेदन भी दे दिया था मगर अभी भी कार्यवाही नहीं हुई है।
भीमसिंह पिता शेर सिंह, राजपाल पिता महेरवानसिंह, लाड सिंह पिता श्री भादरसिंह, लखनसिंह पिता श्री हरिसिंह एवं सचिन के द्वारा जानसे मारने की नियत से प्राण घतक हमला करना एवं पुलिस थाना प्रभारी जावर निता देहरवाल द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध न कर आरोपीयों की मदद करने बाबत उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि मैं प्रार्थनीय अनिता बाई पति राहुल कुमार मालवीय जाति बलाई (अ.जा.) निवासी ग्राम शेखूखेडा तह. व थाना जावर जिला सीहोर म.प्र. की होकर निम्नानुसार आवेदन पत्र प्रस्तुत करती हूँ कि प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपीयों को जेल भेजा जावे।
- यह कि घटना दिनांक 23/11/2023 को की रात्री 8:00 बजे मेरे पति राहुल कुमार मालवीय अपना ड्रायवरी का काम करके घर आए एवं हाथ मूह घोड़कर खाना खाकर घर से बाहर 10:40 बजे के लगभग टहलने के लिए गए थे, घर से कुछ ही दूरी पर पुरानी रंजीश को लेकर भीमसिंह पिता शेर सिंह, राजपाल पिता मेहरवान सिंह, लाड सिह पिता श्री भादर सिंह, लखन सिंह पिता श्री हरि सिंह एवं सचिन जो भीम सिंह का भांजा है, सभी जाति सेन्धव (ठाकुर) सभी निवासी ग्राम शेखूखेडा तह व थाना जावर एक राय होकर मेरे पति को जानसे मारने की नियत से सभी ने माँ बहन कि गंदी गंदी जाति सूचक ढेड बलाटे चमार अपशब्दों का उपयोग कर गालीया देकर मेरे पति के गले में साफा (गम्छा) बांधकर एवं मुह दबा कर लोहे कि रॉड से मारते हुए सफेद रंग कि ब्रेजा गाडी क्रमांक एम.04 ईसी. 3408 ने लात घुसों एवं गला दबाकर गाड़ी में पटकर मारा एवं भीम सिंह ने मेरे पति कि कनपट्टी पर पिस्तोल (बंदुक) अडाते हुए कहा कि आज इसे जान से हि मार देंगें उसी समय राजपाल ने चिल्ला कर कहा कि इसे गाड़ी के निचे लेटाकर गाडी चढाकर जान से मार देते है। मेरे पति को 2 लोगो ने पकड़ा और निचे लेटा दिया और भीमसिंह ने गाडी चढ़ाकर मेरे पति के उपर जान से मारने कि नियत से जान से मारना चाहा। चिल्ला चौट कि आवाज सुनकर मैं एवं राजेश पिता भागीरथ सिंह बलावान सिंह पिता हिम्मत सिंह बड़े जेठ जीवन सिंह एवं मेरी जेठानी निशा मालवीय ने आकर मेरे पति को बचाया नहीं तो मेरे पति को उक्त सभी लोग जान से खत्म कर देते। मेरे पति के साथ मारपीट करने से एवं गाडी उपर चढ़ाने से शरीर में गंभीर चोटे आई है। जो अभी भी इलाजरत है, तथा अभी तक 4,80,000/- रू के लगभग इलाज एवं ऑपरेशन में लग चुके है। तथा अभी तक मेरे पति चल फिर नहीं रहे है, बेड पर हि पड़े हुए है।
- यह कि इस घटना के पूर्व उक्त लोगो ने मेरे जेठ जीवन सिंह उर्फ पप्पु पर भी जानलेवा हमला कर जान से मारने का प्रयास किया था। जिस पर थाना जावर में अपराध क्र. 323/2022 धारा 294, 323, 506, 34 मा.द.स अ.जा. एवं अ.ज.जा जन जाति धारा 3 (1) (द), 3 (1) ध, 3/2 वी.ए. के तहत प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है।
- यह कि उक्त भीम सिंह ठाकुर पूर्व में ग्राम पंचायत शेकुखेडा का सरपंच रहा है एवं ग्राम पंचायत में भी कई प्रकार के घौटाले किए थे। जिन्हें वर्तमान सरपंच मेरी जेठानी निशा मालवीय द्वारा उजागर किए गए है। इस कारण भीम सिंह हमारे परिवार से रंजीश रखता है तथा हमारे परिवार को कई बार जान से मारने कि धमकी दे चुका है।