दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया विद्या भारती द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आज से सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतगढ़ दतिया में प्रारंभ होने जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तीन विश्वकप खेलने वाले भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी 1975 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित एवं तीनों बार एशियाई खेलों में भारत को रजत पदक दिलाने वाले श्री अशोक कुमार ध्यानचंद होंगे एवं अध्यक्षता के रूप में दतिया जिलाधीश श्री संदीप कुमार जी माकिन उपस्थित रहेंगे।
विद्यालय के प्राचार्य एवं प्रबंधक श्री मनोज जी गुप्ता ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता में देश के विभिन्न 11 क्षेत्र से 400 छात्र-छात्राएं बू-शू, थांगता, सेपक टकरा एवं सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे है।
उक्त प्रतियोगिताओं के आयोजन में प्रबंध प्रमुख डॉ. ब्रह्मदत्त श्रीवास्तव, खेल शिक्षक अमृत सिंह गुर्जर, संग्राम सिंह यादव, संयोजक श्री कपिल तांबे एवं व्यवस्था प्रमुख श्री संतोष कुमार दुबे श्री मनोज जी भटनागर की भूमिका रहेगी। नगर के समस्त गणमान्य नागरिक विभिन्न खेलों के शिक्षक, प्रशिक्षक, पदाधिकारी एवं खेल प्रेमी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने हेतु सदर आमंत्रित है।