कबीर मिशन समाचार संवाददाता पवन परमार जिला देवास
सोनकच्छ। विगत 27 दिसम्बर 2021 को सोनकच्छ निवासी प्रतिक पिता भगवानसिंह राजपूत की बस स्टेण्ड़ के नजदीक कुछ लोगों ने सामुहिक रूप से पिटाई कर दी थी जिसकी सतत 11 दिन के उपचार के दौरान अंततः मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने नामदर्ज सभी आरोपितयों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इसके बावजूद भी मृतक की माँ और धर्मपत्नि ने 3 दिन पूर्व देवास एक प्रेस कान्फ्रेन्स आयोजित कर वरिष्ठ भाजपा नेता व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि दशरथ यादव पर आरोप लगाते हुए पत्रकारों को बताया कि पुलिस मेरे बेटे के मुख्य हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर रही है जबकि हम पुलिस से यह भी बात कह चुके है कि हमारे बेटे की हत्या के पीछे दशरथ यादव का ही हाथ है साथ ही लाल रंग की गाड़ी से आरोपियों को भगाने, हमें जान से मारने की धमकी देने सहित कई गंभीर आरोप पत्रकारों के समक्ष लगाए।
पुलिस-प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहाकि पुलिस हमें एफआईआर की कॉपी नहीं दे रही है। अगर हमें जल्द ही इंसाफ नहीं मिला तो हम दोनों सास-बहु आत्मदाह कर लेगें।
गुरूवार को दशरथ यादव द्वारा एक प्रेस कान्फ्रेन्स सोनकच्छ में आयोजित की गई जिसमें यादव द्वारा बताया गया कि, मंगलवार को मृतक प्रतिक राजपूत की माँ और धर्मपत्नि ने मुझे पुरी घटना का षड़यंत्रकारी बताते हुए मुझ पर गंभीर आरोप लगाए जो सरासर निराधार व असत्य है मैं पूर्व में नगर परिषद का चुनाव लड़ा था जिससे मैं नगर के हर एक व्यक्ति से परिचित हूँ।
प्रतिक राजपूत से मेरी सामान्य मुलाकातें कभी-कभी होती थी प्रतिक की हत्या की मैं भी स्पष्ट जाँच की पुलिस प्रशासन से मांग करता हूँ रही बात लाल रंग की गाड़ी की तो पुलिस उसकी भी जाँच कर उक्त गाड़ी के मालिक के खिलाफ ठोस कार्यवाही करें। यह आरोप बिल्कुल गलत है कि मेरे द्वारा या मेरे किसी परिचित द्वारा प्रतिक के परिवार को जान से मारने की धमकी दी है मेरे नाम से अगर किसी ने भी उस परिवार को धमकी या डराया हो तो उसके खिलाफ प्रशासन सख्ती से कार्यवाही करें। मृतक प्रतिक द्वारा भी उपचार के दौरान पुलिस को दिए गए बयान में मेरा नाम नहीं लिया गया था। मेरे विरूद्व राजनैतिक व द्वेषतापूर्ण षडयंत्र रचा जा रहा है इसके पीछे कई लोग शामिल है प्रतिक के परिजनों को मोहरा बनाकर मुझे फंसाने का प्रयास किया जा रहा है।