मध्यप्रदेश मुरैना शिक्षा

पोरसा।नेहरू युवा केन्द्र ने युवाओं को हरित ग्राम का प्रशिक्षण दीया उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो दर्जन युवाओं को किया सम्मानित

पोरसा। भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के अधीन संचालित नेहरू युवा केन्द्र संगठन मुरैना ने आदि युवा मण्डल के सहयोग से अम्बाह ब्लाक के विभिन्न युवा मण्डलों से चयनित लगभग एक सैकड़ा युवाओं को स्वच्छ ग्राम-हरित ग्राम विषय पर सघन प्रशिक्षण दिया तथा प्रशिक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने वाले दो दर्जन युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

प्रशिक्षण के दौरान कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह पालन किया गया। कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक राकेश सिंह तोमर थे। अध्यक्षता महात्मा लोचनदास विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामसेवक शर्मा ने की ।

इस अवसर पर एडीएस शिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ.अनुराग तोमर, रासेयो अधिकारी विजय शर्मा, अधिकारी हरिओम शर्मा , सहायक प्राध्यापिका सुमिता चौहान , नेहरू युवा केन्द्र के एनवाईवी बृजमोहन शर्मा , गनपत सिंह तोमर,आदि युवा मण्डल के सचिव शशांक शर्मा ,विपिन सिंह तोमर आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेशक राकेश सिंह तोमर ने स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात युवाओं को स्वच्छ ग्राम- हरित ग्राम विषय पर प्रशिक्षण दिया गया । चार सत्रों में विभाजित प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को बताया गया कि गांवों को स्वच्छ एवं हरा भरा कैसे बनाया जा सकता है? इसके तौर -तरीके युवाओं को समझाए गये।

प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को बताया गया कि घरों के आस-पास, स्कूल/कालेज एवं सामुदायिक परिसरों में कैसे साफ-सफाई होना चाहिए। स्वच्छता के अभाव में लोगों को क्या-क्या शारीरिक बीमारियां व अन्य तकलीफें होती हैं।इन तकलीफों से कैसे बचा जा सकता है और कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि जनपद पंचायत पोरसा अम्बाह सीईओ श्रीमती सुमन चक चौहान उपस्थित हुईं। उन्होंने इस अवसर पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम में भाग ले रहे सभी युवाओं से आव्हान किया कि वे आगे आकर गांवों को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाने के लिए न केवल स्वयं पहल करें बल्कि अन्य लोगों को भी जागरूक करें साथ ही कोविड वैक्सीनेशन के लिए भी लोगों को प्रेरित करें।

About The Author

Related posts