कबीर मिशन समाचार
भोपाल मध्यप्रदेश
भोपाल के एक बालगृह से दो दर्जन से अधिक बालिकाओं के गायब होना बड़ा मुद्दा साबित हुआ। आख़िर इतनी बड़ी संख्या में बालिकाओं के गायब होना काफ़ी संदिग्ध माना जा रहा था।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर कल लिखा था कि, “भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित बालगृह से 26 बालिकाओं के गायब होने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। मामले की गंभीरता तथा संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार से संज्ञान लेने एवं त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।”
मामला संज्ञान में आते ही, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में अवैध बाल संरक्षण गृहों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। बच्चियों के मिल जाने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया, ‘भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में संचालित बालगृह से लापता बालिकाओं की तसदीक हो गई है। सभी बेटियां सुरक्षित हैं और इनकी पहचान भी कर ली गई है। एक भी दोषी और लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
बिना परमिशन के चल रहे इस अवैध बालिका गृह से कुल 26 बालिकाएं गायब हुई थीं, जिनमें से 10 आदमपुर छावनी क्षेत्र से मिली हैं। वहीं, 13 को अयोध्या नगर की झुग्गियों से पाया गया है। 2 लड़कियां टॉप नगर और एक को रायसेन से बरामद किया गया है। पुलिस ने सभी का वेरिफिकेशन कर उन्हें घर भेज दिया है। अब ये बच्चियां अब अपने-अपने घरों पर सुरक्षित हैं।